दिनांक 20.12.2023 को सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब, जिला-मऊगंज में पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. एच.एन. गौतम की अध्यक्षता में ‘‘युवा पर्यटन क्लब’’ क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शासन द्वारा देश के युवाओं को नवाचार, उद्यमिता एवं समावेशिता की संस्कृति के निर्माण के लिए सतत प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के माल्यार्पण से हुआ। तदोपरान्त अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत एवं पुष्पगुच्छ के माध्यम से किया गया। प्राचार्य डॉ. एच.एन. गौतम द्वारा विद्यार्थियों से रीवा जिले के प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के लिए आह्वान किया एवं डिजिटल माध्यमों से सभी स्थलों को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. विजय मिश्रा द्वारा पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के युवा पर्यटन क्लब के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं छात्र-छात्राओं को पर्यटन एवं आतिथ्य को कैरियर कैसे बनाएं, इसके संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. स्वाती सोनी, श्री रजनीश त्रिपाठी, डॉ. पंकज मैत्रेय, डॉ. नवीन कुमार शर्मा, डॉ. नफीस अमान खान, श्री रविकान्त चौधरी , डॉ. लालबहादुर तिवारी, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार पटेल, डॉ. अबधेश सिंह कुशवाह श्रीमती ज्योत्सना मिश्रा, श्रीमती स्नेहल सिंह परिहार , श्रीमती प्रभा त्रिपाठी, डॉ. मधु कुमारी सोनकर, डॉ. रश्मि पाण्डेय आदि समस्त कर्मचारी एवं छात्र-छात्रा उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. विजय मिश्रा द्वारा एवं आभार डॉ. प्रियंका द्विवेदी द्वारा व्यक्त किया गया।
© Copyright @2023 | Designed by National Informatics Centre