शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द जिला देवास में दिनांक12/01/2024 को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा पर्यटन क्लब द्वारा युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बालकृष्ण गेहलोत एवं सदस्य श्री नितेश धाकड़ के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार भेवंदिया द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन का परिचय दिया तथा मुख्य अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय के साथ-साथ शिकागो व्याख्यान के संबंध में उद्बोधन किया गया ।युवा पर्यटन क्लब के माध्यम से भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता का विषय स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं, इस भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।युवा पर्यटन क्लब के द्वारा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन महाविद्यालय कमेटी द्वारा किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर शिवानी पिता सुनील चौधरी का रहा ,दूसरे स्थान पर विजेन्द्र पिता रामचंद्र अटारिया तथा तीसरे स्थान पर दर्शन पिता मनीष पटेल का इस भाषण प्रतियोगिता में स्थान रहा ।इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मीचंद्र मालवीय ने तथा आभार डॉ.शिवा पटेल ने माना। इस आयोजन में डॉ. प्रमिला शेरे, डॉ. बबीता अग्रवाल, श्री सावन सोलंकी तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।अंत में महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को स्वल्पाहार कराया गया।
© Copyright @2023 | Designed by National Informatics Centre