शासकीय महाविद्यालय टोंकखुर्द जिला - देवास में दिनांक 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर युवा पर्यटन क्लब द्वारा राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत युवा पर्यटन क्लब के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता का विषय "भारत में पर्यटन का उज्जवल भविष्य"। इस निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की सहभागिता रही ।युवा पर्यटन क्लब के द्वारा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन महाविद्यालय कमेटी द्वारा किया गया ।जिसमें प्रथम स्थान पर दिपीका पिता दरियावसिंह मालवीय का रहा ,दूसरे स्थान पर माही पिता देवकरण मंडलोई तथा तीसरे स्थान पर आरती पिता सतीश प्रजापति का इस निबंध प्रतियोगिता में स्थान रहा ।इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवा पटेल ने तथा आभार डॉ.बबीता अग्रवाल ने माना। इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र कुमार भेवंदिया ने राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन के महत्व तथा पर्यटन में रोजगार की संभावनाएं जैसे विषय पर संबोधन दिया। इस कार्यक्रम में डॉ.प्रमिला शेरे , डॉ. लक्ष्मीचंद्र मालवीय ,श्री सावन सोलंकी तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।
© Copyright @2023 | Designed by National Informatics Centre