वाराणसी, 2 मई 2025 – पर्यटन मंत्रालय के वाराणसी कार्यालय द्वारा आज(2 मई 2025) सीरिन सोनी पब्लिक स्कूल, वाराणसी में युवा पर्यटन क्लब (वाईटीसी) का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। 2. समारोह के अवसर पर नवगठित युवा पर्यटन क्लब (वाईटीसी) की टीम को विभिन्न जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं तथा क्लब सदस्यों को विशेष वाईटीसी बैज प्रदान किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, पर्यटन मंत्रालय के सहायक निदेशक श्री पावस प्रसून (मुख्य अतिथि) सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सहायक निदेशक श्री पावस प्रसून भविष्य में पर्यटन से सम्बन्धित और भी कार्यक्रमो में सक्रिय भागीदारी के लिए आह्वान किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्री पावस प्रसून, सहायक निदेशक ने नवगठित वाईटीसी टीम के छात्रों को बताया कि क्लब का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना और पर्यटन के माध्यम से आर्थिक विकास में योगदान करना है। इसके साथ-साथ पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत और भारतीय संस्कृति से जुड़ी जानकारी साझा की। सहायक निदेशक ने युवाओं से आग्रह किया कि वे युवा पर्यटन क्लब से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करें। सहायक निदेशक, पर्यटन मंत्रालय, वाराणसी कार्यालय की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए छात्रों को यात्रा और पर्यटन के विविध पहलुओं के प्रति जागरूक किया गया ।
© Copyright @2023 | Designed by National Informatics Centre